श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2020। आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन में हमारे क्षेत्र के विश्व रक्षक काल भैरव मंदिर की रज भी लगाई जाएगी। ज्ञात रहें पूरे भारत वर्ष के सभी प्रमुख धर्म स्थानों से रज मंगवाई जा रही है।आज तोलियासर काल भैरव मंदिर की पावन मिट्टी विश्व हिन्दू परिषद के बीकानेर महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा को तोलियासर के ग्रामीणों ने सौंपी। गांव के जीवराज राजपुरोहित, रोहित सिंह, गिरधारी सिंह, धर्म सिंह, राज सर उपस्थित रहें। भैरव दरबार से मिट्टी अयोध्या धाम भेजे जाने पर ग्रामवासियों सहित सभी भैरव भक्तों में उत्साह का संचार कर रहा है। इस मौके पर अनिल शर्मा ने 5 अगस्त को दीपक जलाकर उत्सव मनाने की अपील भी की।
बता देवें बीकानेर जिले के 10 पवित्र स्थानों जैसे श्रीकोलायत, देशनोक करणी माता, कोडमदेसर, सेंगाल माता धोरा, मुकाम धाम, समराथल, नागणेची मंदिर, लालेश्वर महादेव आदि पवित्र स्थानों की मिट्टी व जल भी भेजा जा रहा है।
