श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2020। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के पदाधिकारियों ने आज महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी कनकरेखा व साध्वी सुरजप्रभा के सान्निध्य में जैन धर्मसंघ की सेवा की शपथ ली। परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश भादानी ने नव मनोनीत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार झाबक को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार झाबक ने अपनी नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। परिषद के उपाध्यक्ष द्वितीय जितेश मालु, मंत्री पद पर प्रदीप पुग़लिया, सहमंत्री प्रथम सुमित बरड़िया, कोषाध्यक्ष नवीन झाबक को शपथ दिलवाई। साध्वी कनकरेखा ने कहा की युवक शक्ति का प्रतीक होता है युवा समाज देश राष्ट्र की रीढ़ है जिस समाज की युवा शक्ति जितनी सशक्त, तेजस्वी, चरित्रवान व जागरुक होती है वह समाज उतना ही समर्थ एवं शक्तिशाली होता है। साध्वी ने सभी पदाधिकारियो को संगठित होकर टीम भावना से धर्मसंघ के प्रति अपने दायित्व एवं संकल्पों का निर्वाह करने की प्रेरणा दी व मंगलपाठ सुनाया। इसके बाद कार्यसमिति सदस्य राजेश भादानी, पुखराज बरड़िया, संजय पुग़लिया, पीयूष बोथरा, पंकज मालु, ऋषभ बेद को अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार झाबक ने जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के बाद परिषद की नवगठित कार्यकारणी की प्रथम बैठक भी सम्पन्न हुई।
