बरसात का आनदश्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2020। आखिरकार आज शाम नागरिकों का इंतजार खत्म हुआ और सावन झूम के शहर में बरसा। जोरदार हुई बरसात में हर कोई छतों पर नजर आया और बच्चों ने जमकर बारिश का लुफ्त उठाया। बाजार में गलियां पानी से लबालब भर गई तथा नीचे की कई दुकानों में पानी घुस गया। आज माह का अंतिम रविवार होने के कारण बाजार बंद रहा और बारिश जमकर होने से कई दुकानदारों को भाग कर बाजार आना पड़ा और दुकानों में घुस रहे पानी को रोकने के प्रबंध करने पड़े।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मैन मार्केट में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय चिकित्सालय रोड पर भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकान में घुसा पानी निकालते दुकानदार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर में नई बसी कॉलोनी में भी गलियां पानी से लबालब हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे बाजार की गलियों में पानी भर गया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घास मंडी मार्किट के पास गलियों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हॉस्पिटल रोड पर पहली बारिश का लुत्फ उठाते बच्चे।