





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2024। गुरूवार सुबह कस्बे के वनक्षेत्र में पेड़ पर फांसी पर लटके शव के मामले में मृतक युवक के भाई ने मर्ग दर्ज करवाई है। मोमासर बास निवासी सोहनसिंह राजपुत ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई नरेन्द्र उर्फ सेठी ने बुधवार रात को करीब 9 बजे रात को देरी से घर आने को कहा था लेकिन रात को घर नहीं आया। गुरूवार सुबह करीब 7 बजे पता चला कि गैस एंजेसी वाले रास्ते पर उसका शव पेड़ पर फांसी से लटक रहा है। जब सोहनसिंह मौके पर पहुंचा तो वहां पुलिस पहले से मौजूद थी एवं शव को उतार कर श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी लेकर आया गया। जहां पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मर्ग की जांच कार्यवाहक थानाधिकारी मलकीत सिंह करेगें।