शादी से लौट कर गायब हुई चार बच्चों की मां, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी, पढ़ें श्रीडूंगरगढ़ थाने से खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2024। क्षेत्र के गांव ऊपनी में एक विवाहिता अपने विवाह के 13 वर्ष बाद गहने, कपड़ों के साथ घर से गायब हो गई है। इस संबध में विवाहिता के पति रूपाराम नायक ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई है। रूपाराम ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले गांव जालबसर निवासी कमां देवी से हुआ था एवं उनके चार बच्चे भी है। बुधवार को दिन में वह पत्नी-बच्चों के साथ परिवार में हुई एक शादी के बनोरे में गया था। रात को करीब 12 बजे सभी घर लौटे व सो गए। रात को करीब 2 बजे उठ कर देखा तो उसकी पत्नी एवं उसके पहनने वाले कपड़े व उसकी पत्नी के चांदी-सोने के गहने गायब मिले। उसने तलाशा लेकिन नहीं मिली व उसका फोन भी स्वीच आफ आ रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।