


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ में होली पर मंडी में दो दिन का अवकाश रहने के बाद आज मंडी में रौनक छाई। क्षेत्र के किसान नया जौ व नई सरसों लेकर मंडी पहुंचे तो व्यापारी भी उत्साहित हुए। होली के बाद अनेक जिंसो के भावों में आज परिवर्तन आया और नई सरसों सहित खल के भाव भी बदलाव आया है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में ताजा भाव जानने के लिए आज ही श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़े। जिससे आप खेती किसानी की सभी खबरों के साथ अपने क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वनीय समाचारों से जुड़ सकें।
ग्वार 5450/- 5535/-
काला ग्वार 5000/- 5350/- मोठ 4500/-5500 /-
नया मोठ 6000/- 6350/-
चना 4500/-4830/-
रूसी चना 4700/-5200/-
मैथी 5000/-5500/-
सरसो नई 3800/-4611/-
गेहूं 2250/-2350/-
बाजरी 2300/-2700/- ईसबगोल 12500/-14000/-
जीरा 24,000/-25,000/- तारामीरा 4600/-4700/-
मोठ चूरी40kg=800/-1150/-
मूंग चूरी40kg=850/-1200/-
जौ 2400/-2600/-
तिल 12300/-12500/-
मूंगफली खल्ला 6500/-7100/-
मूंगफली चुग्गा- 5500/- 7000/-
मूंग 5000/-7500/-
खल 3000/- 3300/-
मूंगफली दाल 8500/- 8750/-
मूंगफली गोटा 6500/- 7500/-
मूंगफली गोलियां 5500/- 6500/-
मूंगफली कल्याणी 4500/- 6500/-
अपने आस पास के सभी किसानों को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जोड़ें जिससे वे सभी अपने क्षेत्र सहित सभी जरूरी समाचारों से जुड़ सकें।


