April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरूवार को तीन बड़े आयोजन संपन्न हुए जिनमें अनेक नागरिक शामिल हुए। आप सभी पाठक तीनों सामाजिक व सांस्कृतिक खबरों को पढ़ें एक साथ और देखें इन आयोजनों के विभिन्न फोटो।

युवतियों ने सजाई मेंहदी, संवारे केश, सलाद सजाकर बनाई रंगोली, ये रहीं विजेता व उपविजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान गुरूवार को युवतियों ने मेंहदी से हाथ सजाएं व विभिन्न प्रकार की केश सज्जा की। सलाद सज्जा व रंगोली सज्जा में अनेक युवतियों ने भाग लिया। कार्यवाहक प्राचार्य विनोद कुमार सुथार ने बताया कि सहशैक्षिक गतिविधियों के इस आयोजन में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। केश सज्जा प्रतियोगिता में चंचल जैन विजेता व अनुराधा नाई उपविजेता रही। मेंहदी प्रतियोगिता में रेणुका सैनी विजेता व नन्दनी नाई उपविजेता रहीं। सलाद सज्जा प्रतियोगिता में सालू मलघट विजेता व सुमन सारण, प्राची शर्मा उवविजेता रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में अर्पिता चौधरी, संगीता, मीनाक्षी, ललिता विजेता व प्रियंका राजपुरोहित, जयश्री राजपुरोहित उवविजेता रहीं। इस दौरान आयोजित एकल रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति सोनी विजेता व कोमल सोनी उपविजेता रहीं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका व्याख्याता सुनील आचार्य, राजेश कुमार मीणा, डॉ.सारिका रंगा व प्रभुराम बामणिया, अमित कुमार व सोमनाथ ने निभाई व परिणाम दिए। इस दौरान महावीर प्रसाद धामा, मुकेश कुमार जांगिड़, सुशील सुथार, मुकेश सैनी, दीनदयाल नाई उपस्थित रहें व प्रतियोगिताएं संपन्न करवाने में सहयोगी रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में हुआ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

स्कूल में हुआ बणीठणी का आयोजन, गुर्जर ने दी प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीमती माली देवी कोडामल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर में गुरूवार को किशोरी प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेक कार्यक्रम रखे गए जिनमें बेस्ट बणीठणी व आदर्श घर प्रतियोगिताएं करवाई गई। यहां विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रकला पुरोहित ने की। इस दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेते हुए बालिकाओं को भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने व संस्कारवान बनने की प्ररेणा दी। गुर्जर ने कहा कि हमें गर्व है कि बालिकाओं द्वारा संस्कृति संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। आयोजन विद्यालय की प्रभारी कंचन व्यास द्वारा आयोजित किया गया तथा प्रधानाचार्य शक्तिसिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय की बालिकाओं ने समारोह में भाग लिया व स्कूल स्टाफ ने व्यवस्थाएं संभालने में सहयोग दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आदर्श विद्या मंदिर में हुआ बणी ठनी का आयोजन, विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया।

गांधीवादी विचारक भूराराम सेरडिया को दी श्रद्धाजंलि, चौधरी सहित ये रहें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व. भूराराम सेरडिया की 21वीं पुण्यतिथि पर गुरूवार को खादी समिति भवन में श्रृद्धाजंलि सभा रखी गई। सभा में दो मिनट का मौन रखा गया तथा उपस्थित नागरिकों ने सेरडिया ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी ने सेरडिया को समाज के लिए प्ररेणादायी व्यक्तित्व बताया। समिति के मुख्य ट्रस्टी श्याम महर्षि ने खादी के लिए सेरडिया द्वारा दी गई सेवाओं को अविस्मरणीय बताया। इस दौरान समाजसेवी श्यामसुन्दर आर्य व श्रीगोपाल राठी, कांग्रेस नेता विमल भाटी व तुलसीराम चोरड़िया, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा, हरिराम सारण, सोहनलाल महिया ने सेरडिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए। सभा में सत्यनारायण योगी, शिवरतन शर्मा, मनोज डागा, श्रवणकुमार भाम्भू, कुम्भाराम भुंवाल, भिखराज जाखड़, रामचन्द्र भुवाल, हरिराम पुनियाँ, मदन सोनी, सोहन प्रजापत, ओमप्रकाश जाखड़, राजपाल गोदारा, ओमप्रकाश सारण, रामप्रताप सारण, पेमाराम गोदारा, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, गिरधारीलाल जाखड़, किशन गुर्जर, गौरव टाडा सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें। भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिवंगत भूराराम सरेडिया को दी श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!