March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2023। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसी नेता जनसंपर्क करते हुए गांवो में सरकारी योजनाओं से संबंधित जनजागरण का कार्य भी कर रहें है। आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू क्षेत्र के गांव बिग्गा व शीतलनगर पहुंचे। इन गांवो की गलियों में घुमते हुए भादू ने चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री दवा योजना, वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रोमा सहित स्वीकृत करने की जनहितैषी योजनाओं का सरकारी संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया। भादू ने नुक्कड़ सभाओं में आमजन को झूठी भाजपा से सतर्क रहने की बात कहते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ही वोट देने की अपील की। भादू ने कहा कि जनता गहलोत सरकार पर विश्वास जताकर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करें। इस दौरान उनके साथ लूणाराम जाखड़, कैलाश तापड़िया, रामलाल तापड़िया, प्रेम सारण, गणेशाराम गोदारा, मदनलाल मेघवाल, विक्रम तावणियां, सुशील कुमार मूंदड़ा, पूराराम मेघवाल, आसुराम मेघवाल, सुरेन्द्र सारण, सुरजाराम रेगर, सुगनाराम जाखड़, रामचंद्र जाखड़, जगदीश स्वामी सहित इन गांवो के अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव शीतलनगर में हर परिवार को चिरंजीवी में जुड़ने का आह्वान किया भादू ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लगाए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के स्टिकर, बांटे पत्रक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में की नुक्कड़ सभा, सरकारी योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में पत्रक वितरित किए, दुकानों घरों के बाहर स्टिकर लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!