श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को लिए गए 111 सैम्पलों में 94 नए लोगों के और 17 पुराने संक्रमितों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें से नए लोगों में केवल एक पॉजिटिव के बाद कस्बेवासियों ने राहत की सांस ली है। यह नया पॉजिटिव कस्बे के वार्ड 23 का निवासी हैं और स्वर्णकार समाज से ही है। वही दूसरी ओर पहले वाले संक्रमितों में 12 जनो की प्रथम रिपोर्ट नेगिटिव आ गयी है। वही 4 जने अगेन पॉजिटिव आये है। 1 जने का रिपीट सैम्पल आया है। वही नए लोगों में से 3 जनों के सेम्पल अभी अंडर प्रोसेस है।
MORE STORIES