श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2020। बुधवार देर शाम आई कोरोना जांच की रिपोर्ट के बाद कस्बे वासियों ने राहत की सांस ली है। देर रात स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा ने सभी ज्वेलर्स के लिए गुरुवार सुबह से दुकानें खोलने की घोषणा कर दी है। सहदेवड़ा ने कहा कि 111 में मात्र 1 पॉजिटिव आया है जिससे स्तिथि अब सामान्य होती दिख रही है। जो संक्रिमत थे वह भी अधिकांश स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे है इससे अब कस्बे में नागरिकों को राहत मिली है। सहदेवड़ा ने कहा कि पूर्व में ज्वेलर्स के सभी प्रतिष्ठान 19 तक बंद रखने की बात कही गयी थी परन्तु अब राहत के चलते दुकानें 3 दिन पहले यानी 16 जुलाई गुरुवार से खोली जा रही है। सभी दुकानदार अपनी व ग्राहक की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।