श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2020। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं परीक्षा के कला वर्ग का परिणाम आज आएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी.जारोली के अनुसार दोपहर को सवा तीन बजे 12वीं कला का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। ज्ञात रहे साइंस और कॉमर्स में हमारे क्षेत्र का परीक्षा परिणाम पूरे राजस्थान में श्रीडूंगरगढ को गौरान्वित करने वाला रहा है। आज सभी विद्यार्थियों के साथ ही नागरिकों को भी इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।