श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम कर्फ्यू के रूप में उठाया गया लेकिन आए दिन लोगों द्वारा कर्फ्यू तोड़ने की शिकायतें भी प्रशासन को मिल रही थी। लेकिन मंगलवार को तो हद ही हो गई जब कर्फ्यू क्षेत्र में निजी कम्पनी का टावर लगाने के लिए ठेकेदार ने सभी सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने स्तर पर ही बैरिकेटिंग हटा दी एवं कर्फ्यू क्षेत्र में निमार्ण शुरू कर दिया। जी हां ऐसा ही देखने को मिला है कस्बे के वार्ड 12 में गौरव पथ पर बनी चिड़पड़नाथजी की बगीची के पास। यहां पर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने बैरिकेटिंग लगा कर कर्फ्यू क्षेत्र घोषित किया था एवं आमजन भी इस और आवागमन नहीं कर रहा है ऐसे में ठेकेदार द्वारा लोगों के विरोध से बचने के लिए, प्रशासन के आदेशों को तोड़ते हुए यहां कार्य प्रारंभ कर दिया। प्रशासन एक और जहां आम लोगों को कर्फ्यू क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी का मतलब समझा कर घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाईश कर रहा है एवं नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी कर रहा है। ऐसे में दूसरी और मोहल्लेवासियों के विरोध के बाद भी जबरन टावर लगाने के प्रयास में ठेकेदार द्वारा प्रशासन के आदेशों की खुल कर सरेआम अवहेलना की जा रही है। वार्ड पार्षद रामकिशन दर्जी ने बताया कि मोहल्लेवासियों का मंदिर के पास टावर बनाने का विरोध है एवं इस कारण ठेकेदार ने कर्फ्यू समय में निमार्ण करना शुरू कर दिया गया है ताकि मोहल्लेवासी विरोध के लिए एकत्र नहीं हो सकें। मोहल्लेवासियों ने इस संबध में प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
