मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2020। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया है। इसकी जानकारी यूपी सरकार में मंत्री बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बाबूजी नहीं रहे। बीते कई दिनों लालजी बीमार चल रहे थे और उनका लखनऊ में चल रहा था।

करीब डेढ़ महीने से इलाज चल रहा था।
देर रात लालजी टंड की हालत फिर बिगड़ गई थी। उन्हें गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया था। लालजी टंडन का मेदांता अस्पताल में करीब डेढ़ महीने से इलाज चल रहा था। लालजी टंडन के किडनी और लिवर में दिक्कत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था।

उनकी तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी।
लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब में परेशानी की वजह से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी। इस कारण यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।

बीजेपी सरकारों में कई बार मंत्री भी रहे।
मूल रूप से यूपी की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की बीजेपी सरकारों में कई बार मंत्री भी रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जाने जाते रहे। इन्होंने वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी और निधन बाद लखनऊ से ही 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए।