May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2022। गांव देराजसर के प्रसिद्ध हरिराम बाबा मंदिर में कल बुधवार शाम से दो दिवसीय मेला महोत्सव का प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी काशीराम सारस्वा ने बताया कि मंदिर में बुधवार शाम को बाबा की विशेष ज्योत के साथ ही भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में दिनेश माली, ललित लहरिया, सुनीता बागड़ी भजनों की तथा नृत्य कलाकार मोनिका अपनी प्रस्तुतियां देंगी। प्रकाश एंड पार्टी विभिन्न झांकियों सजाएंगी तथा अगले दिन गुरुवार को मंदिर में मेला भरेगा। मंदिर में पूरे दिन बाबा की विशेष पूजा अर्चना, ज्योत‌ एवं सामूहिक हवन के आयोजन चलेंगे। मेले में श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर,नोखा उपखंड के कई गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। गोपालसर गांव के हरिराम बाबा मंदिर में बुधवार शाम को “एक शाम हरिराम बाबा के नाम” भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम में सरदारशहर के प्रकाश पारीक एंड पार्टी की ओर से भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। क्षेत्र के गांव कुनपालसर में आज तेजा गायन का आयोजन होगा। यहां ओम बिरड़ा, राजू चौधरी सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बता देवें श्रीवीर तेजा पैदल यात्री संघ गांव से 2 सितम्बर को खरनाल धाम के लिए रवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!