May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2022। क्षेत्र की खास खबरें आप एक साथ पढें न्यूज ब्रीफिंग में।

पालिकाध्यक्ष से की टॉउन हॉल की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसी क्षेत्र की सांस्कृतिक संपदा के लिए टाउन हॉल का खासा महत्व है और बढ़ते शहर श्रीडूंगरगढ़ में एक टॉउन हॉल का निर्माण होना चाहिए। इस मांग को लेकर जागरूक युवा राजेश शर्मा व किशन पुरी पालिका पहुंचे। यहां दोनों ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को ज्ञापन देते हुए टाउन हॉल बनवाने की मांग की। शर्मा ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई के प्रयास करने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरूक युवाओं ने सौंपा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन।

बिजली विभाग को आमजन के कनेक्शन नहीं काटने की मांग की संगठन ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने आज जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन अधिकारी मुकेश मालू को सौंपा। संगठन ने घरेलू कनेक्शनों पर पचास हजार रूपयों से कम बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन नहीं काटने की मांग की है। इस दौरान समिति के प्रदेश सचिव ललित ओड, जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ और कोजूराम रेगर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छोटे उपभोकताओं को परेशान नहीं करने की मांग की संगठन के सदस्यों ने।

सेरूणा में प्रदर्शन कर रहें छात्रों को दिया आश्वासन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा में आज अध्यापिका के तबादले को लेकर हो रहें प्रदर्शन के बाद उन्हें विभाग से पाचं सितम्बर तक मांगे माने जाने का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!