श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2021। कोरोना महामारी की आर्थिक मंदी से परेशान नागरिक अब तेल की बढ़ती कीमतों से हैरान है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहें है और आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 37 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस संकट काल में तेल कंपनियों ने 63 दिन पहले यानी 4 मई से पेट्रोल डीज़ल के दाम में वृद्धि शुरु कर दी थी। पिछले 63 दिन में पेट्रोल 9.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 9.27 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के रेट 111 रुपये को पार कर गए हैं, जबकि डीजल 102 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा भाव पर मिल रहा है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में आज पेट्रोल 109.12 रूपए तथा डीजल 100.75 रूपए मिल रहा है। रविवार को क्षेत्र में पेट्रोल 108.76 था व डीजल के भाव यही थे वहीं 2 जुलाई को डीजल के भाव 100.57 रूपए था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है ऐसे में अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा हो सकता है।


