श्रीडूंगरगढ़ में फिर एक जोड़े ने खाया जहर, पीबीएम में भर्ती।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जूलाई 2021। छोटे छोटे पारिवारिक विवादों के दौरान धैर्य की कमी और क्रोध में लिए गए गलत निर्णय उम्र भर के लिए परिवारों में नासूर पैदा कर देते है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह गांव लिखमादेसर में पति-पत्नी के जहर के सेवन की घटना के बाद एक और ऐसी ही बुरी खबर सामने आई है। तहसील के गांव इंदपालसर में महावीरसिंह एवं उसकी पत्नी जयश्रीकंवर ने भी जहर का सेवन कर लिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते इस जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया हुआ है। क्षेत्र में एक ही दिन में दो जोड़ो ने जहर का सेवन करने की खबरों के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।