April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2021। किसान आंदोलन को लेकर क्षेत्र के किसान नेता जनजागरण अभियान में जुटें है और गांव गांव जाकर किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहें है। आंदोलन को गति देने के लिए विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज क्षेत्र के गांव सातलेरा, बिग्गा रामसरा, कितासर भाटियान, धीरदेसर चोटियान, लिखमादेसर, मोमासर में जनजागरण अभियान की सभाएं की। महिया ने कहा कि तीनों काले कानूनों के खत्म नहीं होने तक देश का किसान हार नहीं मानेगा। किसान केन्द्र से संघर्ष जारी रखते हुए इन घातक कानूनों को समाप्त करवा कर ही दम लेंगे। महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान 9 अगस्त को उपखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान डेरा डालेंगे और केन्द्र द्वारा किए गए इस घोर छल का पूरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते मंहगाई चरम पर है और आम आदमी का जीवन दुभर हो गया है। गांवो में महिया का स्वागत सम्मान भी किया गया व ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्याए भी बताई। अखिल भारतीय किसान सभा, खेत-मजदूर यूनियन व छात्र संगठन एसएफआई के संयुक्त अभियान में तीनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान किसान सभा के तहसील अध्यक्ष अमरगिरी, गोपाल भादू, गोपीराम जाखड़, शिवलाल भादू आदि किसान नेता मौजूद रहे।

सातलेरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में ग्रामीणों ने विधायक को अनेक समस्याएं बताई व महिया ने समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान गांव के खुमाराम जाखड़, कोडाराम, पन्नाराम भूवाल, हुकमाराम जाखड़, भोमाराम, सहीराम, कुंभाराम, मालाराम सारस्वत, सीताराम, शिवनारायण, केशुराम, किशनलाल सारस्वत, सुगनाराम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया ने 9 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान डेरा देने और नए कृषि कानूनों का विरोध करने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तीनों संगठनों ने केंद्र से नए कृषि कानून रद्द करने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया ने गांव सातलेरा में सभा को संबोधित किया। (गौरीशंकर तावनियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!