सोलर को बढ़ावा देने के लिए बिजली विभाग श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगाएगा तीन शिविर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 नवंबर 2024। बिजली विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत क्षेत्र में कैंपो का आयोजन किया जाएगा। अधिशाषी अभियंता ने टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि 1 किलोवाट रूफटॉप (घर की छत) पर सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार रूपए, व 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को 60 हजार रूपए तक की सब्सिडी देने की योजना है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी में शुक्रवार, 8 नवंबर को ऊपनी सहायक अभियंता कार्यालय पर शिविर का आयोजन होगा। वहीं 11 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ सहायक अभियंता प्रथम व 12 नवंबर को सहायक अभियंता द्वितीय पर शिविर का आयोजन होगा। विभागीय कार्मिकों को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए है। टाइम्स द्वारा भी सभी ग्रामीणों व नागरिकों से आग्रह किया जा रहा है कि ये सूचना आप सभी पाठक गण इस सूचना को सभी क्षेत्रवासियों तक जरूर पहुंचाए। जिससे हमारे क्षेत्र के लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।