श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से पढें कुछ खास खबरें एकसाथ इवनिंग एक्सप्रेस में..

श्रीविष्णु पुराण कथा के पांडाल में श्रद्धालुओं ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में स्थित गुसाईंजी महाराज के मंदिर में श्रीविष्णु पुराण कथा के वाचन के पांचवे दिन गुरूवार को कथा वाचक पंडित विष्णुदत्त शास्त्री ने सूर्यवंश व चंद्रवंश का विस्तृत वर्णन किया। कथा वाचक ने सूर्यवंश का वर्णन करते हुए राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के चरित्र का विस्तृत चित्रण किया। उन्होंने जीवन को उत्तम बनाने के लिए राम कथा को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रति मनुष्य रामकथा के पात्रों से अपने जीवन के अनुकुल शिक्षा संदेश ले सकता है। इस दौरान माता शबरी की भक्ति और श्रद्धा पर भी व्याख्यान दिया गया। उन्होनें राम राज्य की कल्पना व स्थापना के लिए समाज में व्याप्त कुरुतियों को मिटाने, ऊँच नीच का भेद मिटाकर एक होकर रहने की बात कही। वहीं चंद्रवंश का वर्णन करते हुए भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई तो पांडाल में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। कथा के दौरान सुदंर झांकिया सजाई गई और श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। बता देवें कथा 9 नवंबर को पूर्ण होगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा के दौरान प्रतिदिन प्रसंगवश सुदंर झांकिया सजाई जा रही है।

शराब बंदी करवाने के लिए 1153 ग्रामीणों ने किए हस्ताक्षर, की मतदान की मांग।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेके के अवैध संचालन को बंद करवाने के लिए ग्रामीण लगातार संघर्षरत है। गुरूवार को 1153 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर उपखंड अधिकारी उमा मित्तल से मतदान करवाने की मांग की है। संघर्ष के 67वें दिन एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे। आर्य ने बताया कि शराब बंदी के लिए मतदान का प्रावधान है और 2 अक्टूबर की ग्रामसभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास कर प्रशासन को भेजा हुआ है। प्रशासन को अब कदम बढ़ाकर ग्रामीणों की सुनवाई करते हुए गांव में शराब के अवैध ठेके को बंद करवाना चाहिए। ज्ञापन देने प्रतिनिधि मंडल में सरपंच रामचंद्र चोटिया, पूर्व सरपंच तिलोकराम मेघवाल, पूर्व सरपंच नारायण कमलिया, मालाराम चोटिया, प्रभुराम चोटिया, गजानन्द शर्मा, सांवरमल सहू, सुभाष चोटिया, आशुराम चोटिया, जगदीश चोटिया, किशन चोटिया, श्यामसिंह सारण सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहें।

ट्रोमा निर्माण के लिए 24वें दिन धरना जारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रोमा सेंटर का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा 24वें दिन लगातार धरना जारी है। समिति सदस्यों ने 10 नवंबर से प्रतिदिन सदस्यों द्वारा क्रमश: अनशन करने का निर्णय लिया है। गुरूवार को धरने पर गिरधारीलाल महिया, श्यामसुंदर आर्य, आशीष जाड़ीवाल, हरिप्रसाद सिखवाल, रामकिशन गावड़िया, भंवरलाल प्रजापत, प्रकाश गांधी, मुकेश ज्यानी, ओशो जिज्ञासु सिद्ध, राजेंद्र, शौकीम काजी, राजाराम गोदारा, जावेद बेहलिम, अयूब तंवर, तिलोकाराम मेघवाल, चुन्नीलाल टाडा, मालाराम चोटिया, सीताराम पारीक, कुशलाराम बारोटिया, किशनसिंह राजपुरोहित, रोहतास सारण, तिलोक मेघवाल, गुलाराम मेघवाल, राकेश सिद्ध, मनोज तावनिया, रमाकांत झंवर, राजेन्द्र पड़िहार, भंवरसिंह चन्द्रावत, रवि बारूपाल सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।