टाइम्स मुद्दे पर विधायक व प्रशासन ने लिया संज्ञान, बदलेगा टीकाकरण स्थान, जनता बाेली आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में वैक्सीनेशन के लिए सीएचसी पहुंचने वाले लाेगाें के काेराेना से बचाव का टीका लगे या ना लगे भारी भीड़ के कारण काेराेना संक्रमण लगने का खतरा हर समय मंडरा रहा था। ऐसे हालाताें काे पुरजोर तरीके से उठाते हुए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने इसे टाइम्स-मुद्दा बनाया एवं टीकाकरण के दाैरान चिकित्सालय में भारी भीड़ व अव्यवस्था की खबर काे प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियाें, प्रशासन का ध्यान इस और दिलवाया था। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के प्रबुद्ध पाठकाें ने भी टाइम्स की ताकत बनते हुए अधिकारियाें, जनप्रतिनिधियाें से यह मांग की थी। टाइम्स की खबर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक एवं प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आखिरकार जनहित के लिए टीकाकरण का स्थान बदलने पर सहमति बन गई है। टाइम्स में खबर पढ़ने के बाद क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया ने रविवार काे ही दुरभाष पर अधिकारियाें से वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं साेमवार सुबह टीकाकरण के दाैरान विधायक स्वंय चिकित्सालय पहुंच गए। हालांकि खबर प्रकाशित हाेने के बाद चिकित्सा विभाग लाेगाें से टीकाकरण के लिए चयनित स्लॉट के समय ही आने के लिए पाबंद कर रहा था एवं वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी साेशल डिस्टेसिंग की पालना करवा रहे थे। लेकिन फिर भी माैके पर भीड़ मिली और विधायक महिया ने त्वरित प्रभाव से टाइम्स में प्रकाशित सुझाव के अनुसार राजकीय बालिका विद्यालय में टीकाकरण काे शिफ्ट करने के निर्देश दिए। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर एस.के. बिहानी ने बताया कि राबाउमावि में टीकाकरण हेतु समहति बन गई है एवं एक-दाे दिनाें में व्यवस्थाएं सुचारू कर टीकाकरण राजकीय बालिका उमावि में ही किया जाएगा। अब टीकाकरण करवाने के लिए लाेगाें काे चिकित्सालय की भीड़ एवं राेगियाें के बीच में आने, सीढियां चढ़ कर ऊपर जाने की समस्या से जूझने के बजाए सीधे बालिका विद्यालय में जाना हाेगा एवं वहीं पर पूरी बड़ी जगह में साेशल डिस्टेसिंग के साथा टीकाकरण करवाने की सुविधा मिल सकेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया ने टीकाकरण केंद्र पर पहुँच कर ली व्यवस्था की जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय चिकित्सालय में रोगियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते विधायक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी चिकित्सालय का राउंड लेते विधायक गिरधारीलाल महिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीएचसी इंचार्ज से की वार्ता, दिए व्यवस्था सुधार के निर्देश।