श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। क्षेत्र के गांव बाना में दाे खेत पड़ौसी टूटे हुए बिजली के पाेल काे ले जाने की बात पर भीड़ गए एवं 8-9 लाेगाें ने एक राय हाेकर अपने पड़ौसी खेत पर धावा बाेल कर तीन जनाें काे पीट दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव बाना निवासी सीताराम जाट ने इसी गांव के निवासी एवं अपने खेत पडाैसी जसनाथ, शंकरनाथ, मामराजनाथ, भगवाननाथ, पन्नानाथ एवं अन्य तीन चार लाेगाें के खिलाफ ढाणी में घुस कर मारपीट करने एवं बीच बचाव करने पर पत्नी की लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए परिवाद पेश की है। सीताराम ने पुलिस काे बताया कि उसके खेत में आंधी से 33 केवीए विदयुत लाईन का पाेल टूट गया था। जिसे निगम के कार्मिकाें ने बदल दिया था और टूटा हुआ पाेल वहीं पर छोड़ दिया था। बीजान में पाेल दिक्कत करने लगा ताे उस पाेल काे उन्हाेने खेत की सींव के पास रखवा दिया। आज सुबह पड़ौसी जसनाथ उसके खेत आया एवं उससे वह पाेल अपने खेत में ले जाने की बात कही। उसने विदयुत कार्मिकाें से पूछे बिना नहीं ले जाने की बात कही ताे आरोपी ने उसे धमकाया। बाद में अन्य आरोपियों के साथ उसकी ढाणी में आए एवं उसके भाई राजाराम के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी काे भी पीटा। शाेर सुन कर आस पास के खेताें से लाेग आए एवं उन्हें छुड़वाया। मारपीट में राजाराम के सर में चाेटें आई है एवं पुलिस ने परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।