बच्चों सहित विवाहिता को दहेज के लिए निकाला घर से, पति सहित पांच जनों पर आरोप, मामला थाने में हुआ दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। बच्चों के साथ विवाहिता को दहेज के लिए पति सहित ससुराल वालों ने घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। 28 वर्षीय शारदा पुत्री फेफाराम मेघवाल निवासी केऊ पुरानी ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए अपने पति लक्ष्मीनारायण, ससुर गणेशाराम, सास भंवरीदेवी, देवर ताराचंद, ननद कमला निवासी हेमासर अगुणा तहसील सुजानगढ़ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व उसका विवाह लक्ष्मीनारायण से हुआ और तभी से आरोपी उसे कम दहेज देने, समाज में नाक कटवाने, एक मोटरसाइकिल व एक लाख रूपए लेकर आने के लिए तंग परेशान करने लगे। पीहर वालों ने दो बार में 25-25 हजार रूपए भी दिए परंतु आरोपियों ने करीब दो साल पहले तीन बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई बलवीरसिंह के सुपुर्द कर दी है।