श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। चोरों की हिम्मत इतनी बुलंद है कि न्यायालय परिसर के पास से सोते हुए एक युवक का सामान व उसके गले से चेन चुरा कर भाग गए। 34 वर्षीय गोविंद नारायण पुत्र कैलाश नारायण छींपा निवासी बिग्गा बास ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 5 फरवरी की रात वह न्यायालय परिसर के पास ही बने जलदाय विभाग के कमरे में अपने भाई के पास सो रहा था। रात को चोर ने उसके पास रखा मोबाईल, 25 हजार रूपए नगदी, गले से चांदी की चेन चुरा कर पार कर लिए। पार्थी ने बताया कि चोर ने पास ही खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरी करने का प्रयास किया परंतु इसमें कामयाब नहीं हुआ। पार्थी ने पुलिस से चोर को पकड़ने और सामान बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी गई है।