April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2021। बादनूं गांव के 220 केवी जीएसएस पर श्रीडूंगरगढ़़ विधायक गिरधारीलाल महिया की अगुवाई में शनिवार से शुरू हुआ अनिश्चतकालीन धरना रविवार शाम को एक और आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। क्षेत्र में बिजली की कमी के कारण फसलें जल रही है एवं साथ ही किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे है। ऐसे में हर और धरना, प्रदर्शन के दौर चल रहे है एवं अधिकारी, नेताओं की वार्ता में बार बार किसानों को आश्वासन मिल रहे है। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया किसानों के साथ शनिवार को धरने पर बैठे और हर हाल में पूरी बिजली देने की मांग कर रहें थे। रविवार को यहां किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दो दिनों में कई दौर की वार्ताएं हुई व अंततः विभाग द्वारा किसानों को लगातार 6 घंटे तक निर्बाध रूप से पूरे वोल्टेज के साथ बिजली देने का आश्वासन निगम अधिकारियों ने दिया है। इसके साथ ही आगामी 10 दिनों में सिंगल फेज लाइट व्यवस्था सुधारने का आश्वासन भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दिया है। वार्ता में सहमति बनने के बाद विधायक महिया ने किसानों के मध्य धरना समाप्त करने की घोषणा की। प्रशासन के साथ वार्ता के दौरान श्रीडूंगरगढ़़ विधायक गिरधारीलाल महिया, नोखा प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ड़, सरपंच प्रतिनिधि मालाराम, पूर्व सरपंच नवरतन घिंटाला, रामलाल, आरएलपी नेता दानाराम घिंटाला, डॉ. विवेक माचरा, किसान सभा के दानाराम प्रजापत, लालाराम सारण, महेश शर्मा, प्रभु खिलेरी, रामविलास नाहर, जयनारायण भादू, धनाराम फौजी, तुलसीराम डूडी, हीराराम मेऊसर, पेमाराम नायक और विद्युत निगम की और से श्रीडूंगरगढ़़ एक्सईएन भूपेन्द्र भारद्वाज, नापासर एक्सईएन कैलाश विश्नोई, नोखा एक्सईएन भूराराम, एक्सईएन डी.पी.पटेल आदि शामिल रहे। विदित रहे कि राज्य में कोयले की कमी के कारण विद्युत उत्पादन इकाईयां ठप्प हो गई है एवं इस संबध में उर्जा मंत्री डाक्टर बीडी कल्ला ने दिल्ली पहुंच कर कोयला मिलने की जानकारी दी है। कल्ला सहित हर धरने पर निगम अधिकारी शीघ्र ही बिजली सुचारू देने के आश्वासन किसानों को दे रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो दिनों के धरने के बाद वार्ता में शामिल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बडी संख्या में शामिल हुए किसान एवं नेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बादनूं में धरने को संबोधित करते विधायक गिरधारीलाल महिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!