May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन के बारे में जानकारी देते माहेश्वरी सभा मंत्री नारायण प्रसाद कलाणी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2021। अपने खेल प्रेम के कारण श्रीडूंगरगढ़ कस्बा पूरे देश में प्रख्यात है एवं आगामी नवम्बर माह श्रीडूंगरगढ़ की धरा पर एक ओर ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनेगा। श्रीडूंरगगढ़ में इस वर्ष माहेश्वरी समाज की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय स्तर की वॉलीबॉल, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चार दिनों में देश भर से माहेश्वरी समाज के इन तीनों खेलों के खिलाड़ी श्रीडूंगरगढ़ में अपना दम खम दिखाएंगें। खेलों की तैयारी के लिए श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी सभा एवं श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को आड़सर बास कृष्ण सदन में श्रीभगवान चांडक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिथि रूप में उपस्थित उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक सभा के उपाध्यक्ष संजय करनाणी एवं जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष रामचंद्र राठी ने अखिल भारतीय स्तर की इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी श्रीडूंगरगढ़ को मिलने को स्थानीय समाज के लिए गौरव की बात कही एवं सामूहिक सहयोग से इस आयोजन को यादगार बनाने का आह्वान किया। इकाई मंत्री नारायण प्रसाद कलाणी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश राठी को इन प्रतियोगिताओं का संयोजक बनाया गया। एवं शतरंज व कैमर प्रतियोगिता के लिए युवा संगठन के भैंरूदान मोहता को एवं गया प्रसाद लखोटिया को कार्यभार सौंपा गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के ग्राउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी राधेश्याम तापड़िया एवं सुनील बिहानी को दी गई। बैठक में कस्बे के चारों मौहल्लों से समाज के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन के बारे में जानकारी देते माहेश्वरी सभा मंत्री नारायण प्रसाद कलाणी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में उपस्थित रहे कस्बे के माहेश्वरी समाज के प्रमुख कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!