तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। गांव रीड़ी में भाई की हत्या करने वाले भाई व दो भतीजों को थानाधिकारी इंद्रकुमार ने अरेस्ट कर हवालात में बंद कर दिया है। इंद्रकुमार ने बताया कि मंगलवार को रीड़ी में देवाराम की हत्या के आरोप में उसके भाई किशनलाल व उसके दो बेटे 19 वर्षीय जितेन्द्र भार्गव व 21 वर्षीय करण भार्गव को बुधवार रात 8 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता देवें मृतक भाई रूपाराम ने मामला दर्ज करवाया व पुलिस ने आरोपियों को डिटेन कर लिया था।