श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2024। सेरूणा थाना पुलिस ने एक जुआ व एक अवैध शराब के मामले दर्ज किए है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को पूनरासर में बालाजी मंदिर के पास सेरूणा पुलिस के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते तीन जनो को गिरफ्तार किया। पुलिस दल 1820 रूपए नगदी व ताश पत्ते जब्त किए व जुआ खेल रहें श्रवणराम ब्राह्मण, किसननाथ सिद्ध व मघानाथ सिद्ध को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी गई है।
एक अन्य कार्रवाई में सेरूणा पुलिस के एएसआई चैनदान के दल ने गश्त के दौरान पूनरासर रोही में चुन्नीलाल नायक निवासी सेरूणा के खिलाफ अवैध शराब का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्तों से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी के कट्टे से 46 पव्वे अवैध देशी शराब के जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को दी है।