श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहें है। बुधवार को तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा की अगुवाई में पालिका क्षेत्र में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तहसील कार्यालय के सभी कार्मिकों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। उपखंड कार्यालय से पदयात्रा निकाली गई व ढोल बजाते हुए नागरिकों को मतदान जरूर करने की अपील की गई। पदयात्रा नेशनल हाइवे से पुलिस थाना होते हुए प्रताप बस्ती स्थित मॉर्डन राजस्थान सीनियर सैंकडरी स्कूल पहुंची। यहां राजवीर ने नवमतदाताओं को पूर्ण उत्साह के साथ लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने का आह्वान करते हुए मतदान की शपथ दिलवाई। निर्वाचन विभाग के दल ने प्रताप बस्ती की गलियों में डोर टू डोर स्वीप कैंपेन चलाया। बस्ती में अनेक स्थानों पर 19 अप्रैल को वोट देने संबंधी पोस्टर बैनर लगाए गए। वहीं मातृशक्ति को वोट देने की जिम्मेदारी परिवार संभालने की जिम्मेदारी से अधिक समझते हुए वोट देने बूथ तक जरूर जाने की अपील की गई। नायब तहसीलदार विनोद कुमार कड़वासरा व महावीरराम गोस्वामी ने भी मतदाताओं केा लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल होने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने में सहायक बनने की अपील नागरिकों से की। स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार शर्मा ने इस चुनाव में क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों को अपने परिजनों को वोट देने के लिए प्रेरित करने की बात कही। निर्वाचन शाखा से मुकेश कुमार झरवाल, सहीराम भामू, एएलएमटी, ओमप्रकाश सारण, पुरुषोत्तम शर्मा, लीलाराम मीणा, हरिराम डोटासरा, प्रह्लाद नाथ, मदन मेहरा शामिल रहें। इस दौरान अनेक शिक्षक भी उपस्थित रहें।