October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हजारों कांग्रेसी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के स्वागत में शामिल होंगे। आगामी 15 सितम्बर को डोटासरा श्रीडूंगरगढ़ के गांव रीडी में होने वाले खेल मैदान उदघाटन और किसान महा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में कांग्रेसीजनो को आमंत्रित करने कार्यकर्ताओं की टोलियां गांवों में घूम रही है और संपर्क कर निमंत्रण बांट रही है। इस दौरान गांवों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन के स्वागताध्यक्ष रीडी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने बताया कि शनिवार को कार्यकर्ताओ की एक टोली क्षेत्र के गांव ऊपनी, दुसारना, बेनिसर, भोजास, सांवतसर, लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखनादा में पहुंची और दूसरी टोली गांव कितासर, धीरदेसर, कुंतासर, आडसर , मोमासर, सत्तासर, लिखमादेसर आदि गांवों में पहुंची। इन गांवों में पेंपलेट वितरण कर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया। वही दूसरी ओर आयोजन की तैयारियां गांव रीडी में शुरू की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के आगमन की पूर्व तैयारियां जोरों पर, टीम जुटी है जनसंपर्क में। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गांव पहुंच कर दिया जा रहा है किसान सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुजुर्गों को बुलाया, पार्टी को एकजुट होने का दे रहें संदेश।
error: Content is protected !!