श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 सितंबर 2024। रामदेवरा के मार्ग में कोलायत से आगे पूरे मार्ग में लाखों की संख्या में पद यात्री पैदल दर्शनार्थ जा रहें है। कुछ देर पहले बाप के पास एक टैक्सी पलट गई जिससे पांच जने घायल हो गए है। पदयात्री 50 वर्षीय चांदरतन वाल्मीकि, 45 वर्षीय आंची देवी, 22 वर्षीय करिश्मा सहित पांचों ही घायल कोलायत निवासी है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के न्यू सुखी संघ के साथ सेवा चल रही एंबुलेंस में सेवादार बंशी स्वामी, मेडिकल कर्मी घनश्याम राजपुरोहित तोलियासर, रामनिवास श्रीडूंगरगढ़ ने घायलों को बाप, फलौदी के अस्पताल पहुंचाया। पांचो को अस्पताल में भर्ती करवा उनके परिजनों को सूचना दी।