October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 सितंबर 2024। बड़े शहरों में मिलने वाली स्पीच थेरेपी व सुनने व बोलने संबंधी समस्याओं का पूरा ईलाज अब कस्बे के धनवंतरी हॉस्पिटल एडं रिसर्च सेंटर में मिल सकेगा। सुनने व बोलने संबंधी बीमारियों के ईलाज हेतु यहां विशेषज्ञ डॉक्टर शाश्वत मेहता की सेवाएं प्रति माह तीन रविवार को उपलब्ध रहेगी। कल रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हाईस्कूल रोड स्थित अस्पताल परिसर में डॉ मेहता अपनी सेवाएं देंगे। व्यवस्थापक हरिओम तावणियां ने बताया कि डॉ मेहता कान, नाक, गला संबंधी सभी बीमारियों का दक्षता के साथ ईलाज करते है। सुनने की जांच, सभी प्रकार की कान की मशीनों के बारे में जांच, कान में घंटियों की आवाज आना, कान में सिटी बजना, छोटे बच्चे में सुनने व बोलने में देरी, दूर की आवाज सुनने में समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं स्पीच थेरेपी के तहत होने वाली समस्याएं जैसे हकलाना, तुतलाना, बोलने में समस्या, बच्चों के समझने की समस्या, ऑटिज्म, हाईपर एक्टिविटी संबंधी समस्याओं का पूर्ण ईलाज किया जाएगा। डॉ मेहता द्वारा गले में दर्द, टॉन्सिल, एडिनॉइड, गले की गांठ जैसे थाइरॉइड और पैरोटिड, आवाज में बदलाव, आवाज का भारीपन-पतलापन सहित सिरदर्द, माइग्रेन, चेहरे का दर्द और निरंतर चक्कर आना जैसी समस्याओं का भी समाधान करेंगे। आप सभी पाठक गण ऐसे किसी बालक या बालिका से परिचित है जो इन समस्याओं से जूझ रहा है तो उसकी मदद करें और उस तक ये खबर जरूर पहुंचाए। जिससे वे श्रीडूंगरगढ़ में ही विशेषज्ञ चिकित्सीय सलाह व ईलाज ले सकें और बड़े शहरों के चक्कर लगाने में अपना अर्थ व समय की बचत कर सकें।

error: Content is protected !!