एक मौत के बाद इस गांव में जागे जनप्रतिनिधि, चेता प्रशासन, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2021। क्षेत्र में हैरिटेज गांव के नाम से प्रसिद्ध गांव मोमासर में आज कोरोना ने एक जीवन लील लिया और गांव में करीब 25 एक्टिव केस आंकड़ो में है। यहां जनप्रतिनिधि आज जागे और प्रशासन भी चेता व आनन फानन में गांव में आपात बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार महावीर बाकोलिया भी पहुंचे। अधिकारियों ने सख्ती से गाइडलाइन पालना के स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता सरपंच सरिता संचेती ने की जिसमें गांव के सभी वार्ड पंच और मौजिज ग्रामीणों ने भाग लिया। गांव के हालातों पर चर्चा की गई और गांव में विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग होने पर कार्रवाई करने व शोक सभाओं के आयोजन पर रोक लगाई गई। गांव में 11 बजे के बाद कोई दुकान खुली मिलने पर सख्ती से कार्रवाई करने, बाहर से कोई व्यक्ति मोमासर आ रहा है उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में देने और उनको 14 दिन होम क़वारेन्टीन रखे जाने के फैसले लिए गए। गांव को सेनेटाईज करने, जरूरत पड़ने पर बेरिकेट्स लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में पटवारी चन्द्र शेखर, ग्राम सेवक संजीव बुडानिया , चिकित्सा अधिकारी डॉ सीताराम यादव, पीओ राम लाल जाट, प्रभाकर राजवंशी, परमेश्वर गोदारा, बाबूलाल आर्य, मोमासर चौकी इंचार्ज रामनिवास मीणा, उपसरपंच जुगराज संचेती, वार्ड पंच विद्याधर शर्मा, गोपाल गोदारा, नथाराम मेघवाल, जयेश मेघवाल, सुरजाराम, गिरधारी लाल खटीक, बनवारी स्वामी, अर्जुन वाल्मीकि, कानाराम बावरी राजू शर्मा, बनवारी जोतकी, मुकेश नाई, बजरंग लाल सोनी, मनफूल गोदारा,बाबुलाल, सुरवी चैरिटेबल ट्रस्ट के जयचंद सेठिया इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना की चिंता जनक स्तिथि में गांव मोमासर में बुलाई आपात बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *