





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ बाजार मंगलवार को पूर्ण रूप से लोकडाउन रहेगा और सभी दुकाने बंद रहेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष पूनमचंद सोमाणी व मंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि बाजार सफ्ताह में 4 दिन ही खुलने की घोषणा के बाद कल मंगलवार को बाजार बंद रहेगा। पारीक ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीण इलाकों से व कस्बे के नागरिक बाजार नहीं आए और अपने घरों में रह कर कोरोना चेन तोड़ने में सहायक बने। पारीक ने बताया कि सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को बाजार दुकानें सरकारी गाइडलाइन के अनुसार खुली रहेगी व शनिवार और रविवार पूर्ण बन्द पूर्व से है। मंडल ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के हो रहे प्रसार को देखते हुए ग्रामीण इलाकों से नागरिकों को मास्क लगा कर ही बाजार आने व सामान लेने की अपील की है।