May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। कड़ी मेहनत व कई घंटो का निरंतर अध्ययन कर क्षेत्र के अनेक युवाओं ने नीट की परीक्षा में अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल की है। भविष्य के इन डॉक्टरों को श्रीडूगरगढ़ टाइम्स परिवार भी मानव सेवा के इस क्षेत्र में अपनी उज्ज्वल कीर्ति स्थापित करने की शुभकामनाएं देता है। इन युवाओं के माता पिता व परिवार परिजन उत्साहित है और बधाईयों का मुंह मीठा करवाने का दौर जारी है।

कोई बन गया डॉक्टरों का घर, कहीं गांव का पहला डॉक्टर, नाम किया रोशन, मिल रही है बधाईयां।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर के विक्रम पुत्र कुंभाराम महिया ने ऑल इंडिया1568 रैंक हासिल की है। पूरे अंचल में किसान परिवार के विक्रम ने शानदार रैंक हासिल की है और उनके परिवार को बधाईयां मिल रही है व गांव में उत्साह का माहौल है। गांव हेमासर के युवक दीपक पुत्र भैंरूदान सारस्वा ने नीट में ऑल इंडिया 2398 रैंक हासिल की है। परिजनों ने बताया कि छोटे से गांव से दीपक पहला डॉक्टर बनकर आएगा जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है कालूबास निवासी अर्पिता पुत्री मालचंद चौधरी ने ऑल इंडिया 3376 रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। उनके भाई संदीप दुसाद सहित पूरे परिवार ने मिठाई खिलाकर फूलमाला से उनका अभिनंदन किया व बधाई दी। गांव उदरासर की पहली महिला डॉक्टर बनकर नाम रोशन करेगी गांव की सुनीता पुत्र भंवरलाल शर्मा। सुनीता ने ऑल इंडिया 5815 रैंक हासिल की है और ग्रामीणों ने उन्हें खूब बधाई दी है। चिकित्सा क्षेत्र में सेवारत डॉक्टर एनपी मारू की पुत्री मानसी मारू ऑल इंडिया रैंक 5892 हासिल की है। अस्पताल स्टाफ सहित अनेक नागरिकों ने मारू परिवार को बधाई दी। गुसाईसर बड़ा निवासी व सूरत प्रवासी रोहित पुत्र बजरंग दास स्वामी ने ऑल इंडिया 9555 रैंक हासिल की है। गांव गुसाईसर बड़ा के ही दामोदर पुत्र जगदीश प्रसाद कंस्वा ने ऑल इंडिया 11294 रैंक हासिल की है और ग्रामीणों ने उन्हें खूब बधाई दी। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास निवासी मोहित खंडेलवाल पुत्र गोविंद खंडेलवाल ने 635 नम्बरो के साथ 11681 रैंक को हासिल किया है। गांव जैतासर के धीरज पुत्र कानदास स्वामी ने नीट में ऑल इंडिया 12120 रैंक हासिल कर डॉक्टर बनने का पहला पड़ाव पार किया। ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है। गांव बरजांगसर के मुकेश पुत्र जगदीश नाथ गोदारा ने ऑल इंडिया 14130 रैंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। आड़सर बास निवासी मुकेश कुमार पुत्र आशाराम सैनी ने ऑल इंडिया रैंक 20258 हासिल की तो परिजनों ने उन्हें खूब बधाई दी है। गांव बेनीसर शिक्षा व सरकारी नौकरियों के क्षेत्र में एक नया मुकाम कायम कर रहा है। मंगलवार को जारी नीट के परिणाम में इस गांव के एक ही घर में तीसरे बच्चे का सलेक्शन होने से ग्रामीण इसे डॉक्टरों का घर कहने लगे है। सिद्ध समाज के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत ईश्वरनाथ के पोते मुकेश पुत्र मामराज सिद्ध ने नीट में ऑल इंडिया 21848 रैंक हासिल की है। गत वर्ष मुकेश की बहन ललिता सिद्ध तथा चचेरा भाई रामनिवास पुत्र लालनाथ सिद्ध का भी सलेक्शन हुआ। वे दोनों भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहें है। एक ही घर में तीन डॉक्टर बनने की खबर से गांव व परिवार में उत्साह का माहौल है। वहीं गांव गुसाईंसर बड़ा निवासी लोकेश स्वामी ने नीट में ऑल इंडिया 22464 रैंक हासिल कर सराहना बटोरी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर के विक्रम पुत्र कुंभाराम महिया ने ऑल इंडिया1568 रैंक हासिल की है, शानदार रैंक हासिल करने पर गांव में उत्साह का माहौल है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव हेमासर के युवक दीपक पुत्र भैंरूदान सारस्वा ने नीट में ऑल इंडिया 2398 रैंक हासिल की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास निवासी अर्पिता पुत्री मालचंद चौधरी ने ऑल इंडिया 3376 रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर की पहली महिला डॉक्टर बनेगी सुनीता पुत्र भंवरलाल शर्मा, ऑल इंडिया 5815 रैंक हासिल की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मानसी मारू की सफलता पर पिता डॉक्टर एनपी मारू ने पत्नी सहित बेटी को दी शुभकामनाएं। (नीट- ऑल इंडिया रैंक 5892 हासिल की है)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईसर बड़ा निवासी व सूरत प्रवासी रोहित पुत्र बजरंग दास स्वामी ने ऑल इंडिया 9555 रैंक हासिल की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईसर बड़ा के दामोदर पुत्र जगदीश प्रसाद कंस्वा ने ऑल इंडिया 11294 रैंक हासिल की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास निवासी मोहित खंडेलवाल ने पाई 11681 रैंक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर का धीरज पुत्र कानदास ने नीट में ऑल इंडिया 12120 रैंक हासिल की है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव बरजांगसर के मुकेश पुत्र जगदीश नाथ गोदारा ने ऑल इंडिया 14130 रैंक हासिल की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुकेश कुमार पुत्र आशाराम सैनी निवासी आड़सर बास ने ऑल इंडिया रैंक 20258 हासिल की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीसर में एक ही परिवार का तीसरा बेटा मुकेश सिद्ध नीट में सलेक्ट हुआ है, रेँक ऑल इंडिया 21848 रैंक रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा निवासी लोकेश स्वामी ने नीट में ऑल इंडिया 22464 रैंक हासिल कर सराहना बटोरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!