May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिनांक 15 जून की तीन खबरें पढें एक साथ।

जिला कोषाधिकारी ने किया ब्लाक स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जिला कोषाधिकारी ने गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ स्थित उपकोष कार्यालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी के श्रीडूंगरगढ़ आने पर उपकोषाधिकारी संदीप पांडिया ने स्वागत किया एवं विपत्रों के निस्तारण, पेंशन भुगतान, स्टांप वितरण की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया। इस दौरान धीरज जोशी ने पेंशन प्रकरणों का समय पर निस्तारण एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्यालय कर्मी किशोरीलाल प्रजापत, राजकुमार माली भी मौजूद रहे।

जागरूक पार्षद ने की मानसून पूर्व तैयारी बैठक बुलाने की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। कस्बे के जागरूक पार्षद परसराम राजपुरोहित ने नगरपालिका के अधिषाशी अधिकारी को ज्ञापन देकर मानसून की सक्रियता से पहले पालिका की साधारण सभा बैठक आयोजित करने की मांग की है। परसराम ने ज्ञापन में ईओ को कस्बे की कटोरीनुमा बसावट के बारे में बताते हुए मानसून से पहले आपात स्थिति से निपटने के लिए बैठक करने एवं बैठक में जलभराव के स्थानों का चिन्हीकरण, नालों व ड्रेनेज पाईपों, चैम्बरों की पुर्णतया सफाई, पम्प सेटों का रखरखाव, नए उपकरणों को क्रय करने संबधित सुझाव व चर्चाएं पार्षदों के साथ करनी आवश्यक है। एवं इसके अभाव में ही प्रतिवर्ष कस्बेवासियों को खासी दिक्कतें होती है। परसराम ने शिघ्र यह बैठक बुला कर सभी पार्षदों से अपने अपने वार्ड के संबध में लिखित सुझाव लेने एवं उन सुझावों के अनुसार कार्य कर जल भराव की समस्या से शहर को मुक्त करने की मांग की है।

खिलाडियों ने जयपुर में दिखाया दमखम, किया मैडल्स पर कब्जा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। स्थानीय जय हिंद स्पोर्ट्स डिफेंस एकेडमी के खिलाड़ियों ने जयपुर में दमखम दिखाते हुए विभिन्न मैडल्स पर कब्जा किया है। एकेडमी के नितिन सिंह ने बताया कि राजस्थान गैपिंग कमेटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाडियों ने बीकानेर जिले की टीम की और से भाग लिया। रेसलिंग एवं जूड़ो को मिला कर बनाए गए इस नए गेम में दो इवेंट गी एवं नोगी के मैच हुए। जिसमें 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया। एकेडमी के विनय कुमार ने 33 किलो नोगी में गोल्ड, देवेन्द्र सिंह ने 61 किलो में गोल्ड, विकास गोदारा ने 45 किलो में सिल्वर एवं रामनिवास खिलेरी ने 45 किलो में गोल्ड, राम विश्नोई ने 52 किलो में गोल्ड, हर्षिता दहिया ने 52 किलो में सिल्वर, संदीप बिश्नोई ने 35 किलो में ब्रोंज, प्रदीपदान ने 81 किलो में गोल्ड प्राप्त किया। सभी खिलाडियों के पदक जीत कर आने पर एकेडमी में अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!