श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जुलाई 2020। बीकानेर में स्टेशन रोड पर एक ही बैंक के 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही प्रदेश के कई बैंको में पॉजिटिव मिल रहे है। कोरोना के प्रति सचेत रहने की मांग के साथ बीकानेर में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। इससे भी कोई सीख नहीं लेते हुए कस्बे में नागरिक बैंक जैसे सार्वजनिक स्थान पर भी सावधानी नहीं बरत रहे है। आज बैंक पीएनबी के बाहर लगी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ाई साथ ही भीड़ के मास्क भी नजर नहीं आए। सभी बैंकों के बाहर ये नजारा आम है, हालांकि बैंकों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करवाया जा रहा है। परन्तु लाइनों में लगे नागरिक स्वयं व अपने परिवार के प्रति भारी लापरवाही बरत रहे है। प्रशासन व विभिन्न संगठनों द्वारा नागरिकों को समझाईश के प्रयास किए जा रहे है परन्तु अभी जागरूकता दूर नजर आ रही है और नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर भी डिस्टेसं का पालन नहीं कर रहे है। कहीं ये लापरवाही किसी खतरे को न्यौता ना देदे जिससे कोरोना के अभी तक कुल 3 पॉजिटिव वाला हमारा क्षेत्र किसी अप्रिय स्थिति को झेलने के लिए मजबूर हो जाए।