श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जुलाई 2020। तहसील के गांव धोलिया में आज शोक की लहर छाई है गांव का लाडला और एमए फाइनल का छात्र रविवार को करंट लगने से असमय ही काल का ग्रास बन गया। रविवार को घरेलू मोटर से घर की टंकी में पानी चढाते हुए नवयुवक रामनिवास सहू पुत्र श्रवणराम सहू की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। युवक को करंट लगने के बाद परिजन श्रीडूंगरगढ अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना से युवक के घर में कोहराम मच गया और पूरा गांव नौजवान की मृत्यु पर गमजदा हो गया है।
