लगातार गायब वोल्टेज, हर दिन फाल्ट, आक्रोशित किसानों ने मारे टेबलों पर मुक्के। किसानों के घेराव के बाद तीन दिनों में समस्या समाधान का आश्वासन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जूलाई 2020। जैतासर 33 केवी जीएसएस से जुडे सातलेरां, जेतासर, तोलियासर रोही के किसानों ने सोमवार को सहायक अभियंता कार्यालय प्रथम का घेराव किया एवं लंबा समय बीत जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रोष जताते हुए सहायक अभियंता की टेबल पर मुक्के मारे। अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में किसानों ने लगातार चली आ रही फाल्ट एवं कम वोल्टेज की समस्या के कारण फसलें चौपट होने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसे में सोमवार को किसानों के सब्र का बांध टूट गया एवं किसानों ने सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर दिया। किसान सभा तहसील कमेटी के सहीराम भूंवाल व मुकेश सिद्ध ने बताया कि जैतासर जीएसएस के फीडर संख्या तीन में क्षमता से अधिक कुंए होने के कारण अत्यंत ज्यादा लोढ़ है एवं लोढ के कारण आए दिन फाल्ट होते रहते है। एक फाल्ट दूर किया जाए इतने में दुसरा फाल्ट आ जाता है एवं किसानों को दी जाने वाली सप्लाई का एक चौथाई हिस्सा भी नहीं मिल पाता। जो सप्लाई मिलती है वह भी ओवरलोढ के कारण कम वोल्टेज की होती है एवं किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पाता। ऐसे में फीडर तीन से लोढ कम कर दर्जनों कृषि कुंओं को फीडर संख्या चार में जोडने की मांग पर लक्ष्मणदास स्वामी, गिरधारी जाखड़, लालचदं गोदारा, बीरबल जाखड, राजू भूंवाल, तारासिंह राजपुरोहित, गणेशसिंह राजपुरोहित पटवारी, मदनलाल, भागूराम, शैतानसिंह सहित बडी संख्या में किसानों ने अपना रोष प्रदर्शन किया। किसानों के रोष को देखते हुए सहायक अभियंता गिरधारीलाल सिहाग ने तीन दिनों में आवश्यकतानुसार नए पोल तार लगा कर फीडर संख्या चार में जोडने का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सहायक अभियंता प्रथम का घेराव करते किसान।