





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ के प्राचीन आड़सर बास माताजी मंदिर में आज प्रथम नवरात्र 17 अक्टूबर व अंतिम नवरात्र 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। समिति के मंत्री हरिप्रसाद मूंधड़ा ने बताया कि थानाधिकारी ने भक्तों के निवेदन पर 2 घंटे घट स्थापना व बाड़ी बधारने के समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगा कर भक्तों को माता के दर्शन की स्वीकृति दी है। इस दौरान मन्दिर में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी और मन्दिर के सेवादार बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे। मूंधड़ा ने बताया कि मंदिर में 4-4 जनों को ही प्रवेश दिया जाएगा व हाथों को सेनेटाइज करने के बाद मिले प्रवेश में मास्क उतारने की अनुमति नहीं होगी। वहीं श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार माताजी मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 4 पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा और नित्य पूजा अर्चना की जाएगी।