May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2022। सेरूणा में 8 सीटों पर सीधे चुनाव हुए है तथा 4 वार्डों में मंगलवार को सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए थे। यहां वार्ड 1 में ईश्वरराम, वार्ड 2 में कल्याणसिंह, वार्ड 3 में मूलाराम/जेसाराम, वार्ड 5 में चंदाराम, वार्ड 10 में लालाराम, वार्ड 12 में रूपाराम विजेता रहें। वहीं वार्ड 7 में प्रेमनाथ व सोहनराम को 16-16 मत प्राप्त हुए जिनमें लॉटरी निकाली गई और प्रेमनाथ की किस्मत ने उनका साथ दिया और वे विजेता बने। बता देवें क्षेत्र की 31सहकारी समितियों में अंतिम व पांचवे चरण के चुनाव चल रहें है। ग्रामीण अचंल में ग्रामीणों व किसानों के बीच सीधे दखल रखने वाली संस्था सहकारी समिति के चुनावों में भी दाव पेंच व अनेक रणनीतिक योजनाएं बन रही है। ग्रामीण इन चुनावों की चर्चाओं में बढ़चढ़ कर भाग ले रहें है। गुरूवार को सेरूणा, आडसर, मोमासर, लिखमीसर, सोनियासर, इंदपालसर, समंदसर की समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा। उसके पश्चात ब्लॉक् स्तर पर राजनीति सक्रिय होगी तथा यहां कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। छठें चरण में सत्तासर सहकारी समिति के चुनावों में अध्यक्ष पद पर कालूसिंह विजयी हुए तथा उपाध्यक्ष पद पर अंतर कंवर/जयनारायण सिंह विजयी हुए है। ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा में संपन्न हुए चुनाव, बने नए सदस्य, कल चुनेंगे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सत्तासर सहकारी समिति में कालूसिंह अध्यक्ष व अंतर कंवर/जयनारायण सिंह बने उपाध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!