April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। पश्चिमी राजस्थान का परंपरागत गणगौर उत्सव आधुनिक पीढ़ी तक पहुंचे और हमारी संस्कृति से युवा वर्ग जुड़ा रहें। इसी विचार के साथ गणगौर मेला समिति द्वारा 24 मार्च को हनुमान क्लब से शाम 4 बजे गणगौर सवारी निकाली जाएगी। ये बात कही समिति के व्यवस्थापक राजगुरू पंडित देवीलाल उपाध्याय ने। उपाध्याय ने बताया कि कस्बे में गणगौर के कार्यक्रमों को लेकर उत्साह का माहौल छाया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर की सवारी 21 गणगौर तथा 21 ईशरजी के साथ निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 मार्च की शाम 4:30 बजे गणगौर और ईशर के फेरा करवाने का कार्यक्रम रखा जाएगा और विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किए जाएंगे। समिति के हिसाब किताब निरीक्षक श्रीगोपाल राठी ने बताया कि गणगौर ईशर जी की सवारी में जुलूस को भव्यता देने के लिए रथ, घोड़े, ऊंट, बैंड बाजों के साथ कस्बे के धार्मिक श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। विजयराज सेवग ने बताया कि जुलूस में गणगौर पूजन करने वाली बहनें सिर पर कलश लेकर शामिल होंगी। समिति के मंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए कालू बास के नेहरू पार्क में पहुंचेगी। यहां गणगौर व ईशरजी को प्रसाद-जल आदि अर्पित किया जाएगा। जो महिलाएं व युवतियां गणगौर सजाकर अपने साथ लाएगी उनमें से सबसे सुदंर गणगौर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। एक समान साड़ियां पहन कर आने वाली महिलाओं को समिति द्वारा साड़ी उपलब्ध करवाई जा रही है और साड़ी के लिए महिलाएं मीनाक्षी डागा, ललिता सोमाणी, मंजू झाबक और सुधा डागा से सम्पर्क कर सकती हैं। जुलुस में मोटरसाइकिल द्वारा भाग लेने के इच्छुक युवा त्रिलोकचंद सुथार, गौरीशंकर माली, महावीर सारस्वत, नारायण जोशी, छगन नाई, आनंद जोशी, मनोज डागा से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!