दो दिन से लावारिस बैठा है मंदबुद्धि युवक, पहचान करवाने में आप भी करें मदद।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। हाइवे पर सेसोमू स्कूल की बाउंड्री के पास एक मंदबुद्धि युवक लावारिस हालात में मिला है। सभी पाठकगण इस युवक की पहचान करने का प्रयास करें व उसकी मदद करते हुए घर पहुंचाए। युवक के दो दिन से यहां बैठे होने की सूचना कुछ ही देर पहले आपणो गांव सेवा समिति को मिली। समिति के मदन सोनी व दुर्गेश मारू, राजकुमार प्रजापत के साथ एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। सेवादारों ने यहां युवक की जांच करवाई और उसे सरदारशहर रोड पर स्थित अनाथाश्रम में पहुंचाया। युवक अपना नाम मनोज व पिता का नाम बलवीर मिस्त्री बता रहा है। निवासी डबवाली हरियाणा का होने की बात कह रहा है। इस मामले में कोई जानकारी हो तो 8455818181 पर संपर्क कर सूचना दे सकते है। मामले की पुलिस को सूचना दे गई है।