March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2023। मोहल्लों में कचरा संग्रहण गाड़ी नहीं आती, मुख्य गलियों में भी सफाई नहीं होती, हर मोहल्ले में पानी से भरी गलियों की सुनवाई नहीं होती ऐसी अनेक चर्चाएं आज कस्बे के घास मंडी बाजार में हो रही है। यहां भरे बाजार विजय स्टोर के पास एक कार पालिका की लापरवाही की शिकार हो गई। यहां सड़क के बीच छोड़े गड्ढे में कार गिर गई और कार सवार, राहगीर और दुकानदार खासे परेशान हुए। आस पास खड़े नागरिकों ने पालिका को जमकर कोसा और बाजार सहित कस्बे में जगह जगह सड़कों पर गड्ढे खुले छोड़ने पर नाराजगी जताई। व्यापारी कन्हैयालाल सोमाणी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पालिका अध्यक्ष को कई बार इस संबंध में सूचना दी गई है परंतु सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा पालिका की मेहरबानी से कस्बे के मुख्य बाजार में भी नागरिक सड़क पर से गुजरते हुए भी सुरक्षित नहीं है। व्यापारी गोपाल तापड़िया ने कहा कि आए दिन यहां छोटे बड़े वाहन इस गड्ढे में गिर जाते है और बुरी तरह से परेशान होते है। यहां पास ही स्थित दुकानों के व्यापारी सुरेश सोमाणी व धर्मचंद सिंधी ने कहा कि इसकी शिकायत पालिका को अनेक बार करने के बाद थानाधिकारी को भी दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए पालिका से तुरंत कार्रवाई करने व गड्ढे पर जाली लगवाने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भरे बाजार खड्ढे में गिरी गाड़ी, व्यापारी हुए एकत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!