श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में मानसून का मंगल प्रवेश आधी रात बाद हुआ। हालांकि भीषण गर्मी से राहत देने वाले बादलों का अभी भी किसानों व नागरिकों को इंतजार है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई देर शाम क्षेत्र के इलाकों में आंधी के बाद बरसात हुई। पूनरासर में धूलभरी आंधी के बाद झमाझम बरसात हुई। शेरुणा में तेज आंधी आई व कस्बे सहित आस पास के कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। रात 3 बजे कस्बे में फिर हल्की बरसात हुई व आज सुबह बादलों का दबाव बना हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर में वज्रपात की दुःखद घटना के बाद देर रात विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार टोंक, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, जालौर, नागौर,डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरना, हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवा (30-50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना बताई।