श्रीडूंगरगढ़ में ऑन स्पॉट पंजीकरण से आज यहां लगवाएं सुरक्षा का टीका।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक कोरोना टीकाकरण में भाग लेवें। आज क्षेत्र में 13 स्थानों पर 3 हजार टीके आज कोविशिल्ड के प्रथम व द्वितीय डोज लगेंगे। आज क्षेत्र के यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, आडसर, जालबसर, कितासर, अमृतवासी, धर्मास, बापेऊ, देराजसर, हेमासर , शेरुणा, लिखमीसर उत्तरादा, डेलवां में टीकाकरण होगा।