श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक कोरोना टीकाकरण में भाग लेवें। आज क्षेत्र में 13 स्थानों पर 3 हजार टीके आज कोविशिल्ड के प्रथम व द्वितीय डोज लगेंगे। आज क्षेत्र के यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, आडसर, जालबसर, कितासर, अमृतवासी, धर्मास, बापेऊ, देराजसर, हेमासर , शेरुणा, लिखमीसर उत्तरादा, डेलवां में टीकाकरण होगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]