श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जुलाई 2020। लूणकरणसर में हड़कंप मच गया है अभी अभी लूणकरणसर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 25 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए है। बता दें बीकानेर में आज पहले 3 और उसके बाद 23 संक्रमित रिपोर्ट हुए थे। अभी रिपोर्ट हुए 25 के 25 पॉजीटिव मरीज लूनकरणसर क्षेत्र के बताएं जा रहे है। इन 25 पॉजीटिव सहित अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 543 हो गया है तथा 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।