गांवो के विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया, पूरे सम्ताह काली पट्टी के साथ कार्य करेंगे।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जुलाई 2020। वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित अपनी छह मांगो को लेकर गांवो के विकास अधिकारियों ने आज काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। ये सभी ग्राम विकास अधिकारी 11 जुलाई तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधेगे और सरकार से मांगे मानने की अपील करेगें। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मनोज सुथार व जिला मंत्री जगदीशदान बिठू व प्रदेश प्रतिनिधि नत्थु खां के नेतृत्व में 6 सुत्री मांगपत्र सौंपते हुए छठे वेतनमान की वेतनमान की विसंगति दूर करने की पूरजोर मांग की। राज्य प्रशासन के साथ पूर्व में हुए समझौतों के लागू नहीं होने के विरोध में बीकानेर जिले के 256 ग्राम विकास अधिकारी इसमें अपने कार्यस्थल पर लगातार इस पूरे सप्ताह काली पट्टी के साथ ही कार्य करेंगे। आंदोलन के आज पहले दिन श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार सिसोदिया, ब्लाक अध्यक्ष हितेश कुमार खीचड़, ब्लाक मंत्री सीताराम जाखड़ के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्यालय में कार्य किया।

ग्राम विकास अधिकारियों की ये है मांगे-
1.ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की पांचवे व छठे वेतनमान की विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 (सातवां वेतन आयोग एल -10 )की स्वीकृति प्रदान की जावे ।
2.पदौन्नति पर एसीपी के स्थान पर पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए ।
3.ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के रिक्त 3926 पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो ।
4.लंबित पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाई जाए ।ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की तृतीय पदोन्नति हेतु ग्रामीण विकास सेवा में 25% पद आरक्षित करने के उच्च स्तरीय समझौता दिनांक 17/09/2018 को लागू किया जावे ।
5.डीआरडीए कार्मिकों का समायोजन किया जावे ।
6.स्थानांतरण नीति की समीक्षा कर निष्पक्ष एवम् पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाई जावे ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम विकास अधिकारी आज काली पट्टी बांध कर कार्यस्थल पर पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 6 सूत्री मांगे मानने के लिए यह विरोध पूरे सप्ताह चलेगा।