श्रीडूंगरगढ़ से चौंकाने वाली खबर बेटी की शादी करने हिसार गए, दुल्हे के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव। श्रीडूंगरगढ़ लौटते ही प्रशासन ने 18 को क्वारेंटाईन किया, लिए जाएगें सैम्पल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2020। गत 29 जून के सावे में अपनी बेटी को ब्याहने के लिए श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी एक स्वर्णकार परिवार हिसार गया। धूमधाम से शादी हुई एवं सभी हंसी खुशी श्रीडूंगरगढ़ लौट आए। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ लौटने के बाद हिसार जाने वाले स्वर्णकार परिवार के सदस्यों एवं उनके मित्रगणो के होश उड़ गए जब जानकारी मिली के दुल्हे के परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सूचना तुरंत प्रशासन को मिली एवं प्रशासन ने हिसार जाने वाले श्रीडूंगरगढ़ के सभी 18 लोगों को कठोरता के साथ होम क्वारेंटाईन की पालना करने के लिए पाबंद किया है। ब्लॉक सीएमएचओ डा. श्रीमोहन जोशी ने बताया कि हिसार विवाह करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से 18 लोग गए थे एवं सभी को क्वारेंटाईन करते हुए सिम्सटम्स लगने वाले लोगों के सैम्पल भी लिए जा रहे है। विदित रहे कि बाजार में स्वर्णकार समाज की कई दुकानें बंद देख कर लोगों में ये चर्चा का विषय बन गया एवं पूरे कस्बे में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। डा श्रीमोहन जोशी ने बताया कि शादी के चार दिन बाद हिसार में पॉजिटिव आए है एंव ऐसे में यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद दुल्हे के परिजन शादी के बाद किसी पॉजिटिव के सम्पर्क में आए हों एवं श्रीडूंगरगढ़ के लोग सेफजोन में हों। लेकिन फिर भी सतर्कता बरती जा रही है एवं शादी में शामिल होने वाले श्रीडूंगरगढ़ के सभी लोगों को क्वारेंटाईन रहने के लिए पाबंद किया गया है।