








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2020। राशन सामग्री किल्लत, कालाबाजारी एवं दुकानों पर धक्कामुक्की के दौरान सोशल डिस्टेंस का उलंघ्घन नहीं होने देने लिए कस्बे के व्यापारी व्यापार मंडल के बैनर पर प्रशासन के साथ जनसेवा में जुटे हुए है। प्रशासन के निर्देशों पर व्यापारी अपनी जान जोखिम में डाल कर भी हर रोज नए प्रयोग कर रहा है लेकिन फिर भी व्यापारियों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं के कारण व्यापारियों में रोष है। सोमवार से व्यापार मंडल ने क्षेत्र के 34 राशन व्यापारियों के नम्बर सार्वजनिक करते हुए दुकानों पर भीड़ नहीं होने देने के लिए लोगों से अपनी पसंद के व्यापारी को सुबह 10 से 12 के बीच अपने सामान की सूची वाटसएप करने एवं व्यापारी द्वारा 12 से 4 के बीच उन लोगों को सामान पैक कर आपूर्ति करवाने का सिस्टम बनाया था। इस दौरान दुकान पर सीधी भीड़ लगा कर धक्कामुक्की करते लोगों को माल नहीं देने का निर्णय भी लिया गया एवं केवल वाटसएप के माध्यम से ही दुकानों से राशन सामग्री लेने का सिस्टम लागू किया गया। क्षेत्र की राशन दुकानें इसी सिस्टम को लागू करने के लिए सोमवार सुबह 10 बजे खुल भी गई लेकिन बाजार के अमीर पट्टी क्षेत्र में वरिष्ठ व्यापारी श्यामसुदंर राठी के साथ असामाजिक तत्वों ने विवाद करते हुए मारपीट कर ली। इस घटना के बाद सभी व्यापारियों ने पुन: अपनी दुकानें बंद कर दी है एवं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बाद ही दुकानें खोलने की चेतावनी दी है। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि व्यापारी जनसेवा में जुटे हुए है लेकिन फिर भी असामाजिकता सहन नहीं कि जाएगी। प्रशासन को व्यापारियों की समस्याएं समाधान करने के लिए आगे आना चाहिए।